4:01 pm Sunday , 18 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक समारोह की बनी रूपरेखा

बाल कल्याण समिति बदायूं 18 मई, रविवार को करेगी मेधा सम्मान

मचेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान व सांस्कृतिक समारोह की बनी रूपरेखा

बदायूं, सिविल लाइंस स्थित शिव देवी सरस्वती शिशु -विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्या भारती, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध बाल कल्याण समिति बदायूं के तत्वाधान में नगर में चलने वाले समस्त सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह की रूपरेखा बैठक में बनाई गई.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाल कल्याण समिति के मंत्री मनीष सिंघल ने बताया- विद्या भारती के विद्यालयों में पढ़ने वाले समस्त मेधावी छात्रों को बाल कल्याण समिति बदायूं द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 18 मई दिन रविवार को सम्मानित करेगी

शिवदेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के व्यवस्थापक वीरेंद्र पाल झा ने बताया- 18 मई दिन रविवार को अपराह्न 2:30 बजे से प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा.
कार्यक्रम अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, मुख्य अतिथि बी.एल.वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री( भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि डॉ.अनिल गर्ग( मंत्री) भारतीय शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश मथुरा एवं मुख्य वक्ता विशाल कुमार( विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बदायूं विभाग) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेद रतन शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आचार्य परिवार को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी.बैठक में कालिका प्रसाद गंगवार, राम सिंह राजपूत, सतीश कुमार गंगवार, सुशील कुमार सिंह (प्रधानाचार्य) शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राज कुमार सिंह सेंगर, विनय कुमार सिंह चौहान, संजय शर्मा, लालाराम वर्मा, शैलेंद्र सिंह, भोलेनाथ, गजेंद्र सिंह, अनोज पटेल, दिनेश शर्मा, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे.

About Samrat 24

Check Also

बदायूं: हेड कांस्टेबल की अंतिम सलामी में लापरवाही, दो पुलिसकर्मी निलंबित

बदायूं। बदायूं पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल पंकज कुमार की मृत्यु के बाद अंतिम …