5:35 am Thursday , 15 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राम किशोर इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन

बिसौली। राम किशोर इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।
शनिवार को आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर अनु अग्रवाल ने तंबाकू के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व सभी छात्र छात्राओं ने तंबाकू का सेवन न करने की शपथ ली कि भविष्य में कभी तंबाकू ग्रहण नहीं करेंगे और न ही आसपास या अपने परिवार में किसी को तंबाकू का सेवन नहीं करने देंगे। कार्यक्रम में देवरत्न वार्ष्णेय, सचिन अग्रवाल, नीरज पाराशरी, मंजेश कुमार, निधि गुप्ता, सुखदेव, ज्ञान प्रकाश, उत्कर्ष, हर्ष, अभिनय, अमित, पूर्वी आदि भी उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार

बदायूं: जिले में भीषण गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को तापमान 42 …