बिल्सी
नगर बिल्सी व आसपास क्षेत्र के लोगो को मर्चुरी शव फ्रीजर के लिये इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा। शव फ्रीजर की मदद से कठिन समय में कई दिनो तक शव को सुरक्षित रखा जा सकेगा। नगर में शव फ्रिजर जेवर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण माहेश्वरी उर्फ पहलवान द्वारा बिल्सी में महेश नवमी 2024 को समर्पित किया गया है।उन्होंने कहा कि यह शव फ्रीजर जनता के लिये वरदान से कम नही है।
नगर में अगर किसी की मौत होती है और उसके स्वजन बाहर हैं तो उसका शव अब घर पर रखा जा सकेगा। डेड बॉडी फ्रीजर की सुविधा शहरवासियों को निशुल्क रहेगी। महेश नवमी समिति-2024 के पदाधिकारियों ने बताया कि अब शव को घर पर सुरक्षित रखने के लिए डेड बॉडी फ्रीजर की सुविधा । यह सुविधा नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों व आस-पास के क्षेत्रों के लिए प्रदान की जाएगी। डेड बॉडी फ्रीज़र माहेश्वरी धर्मशाला में रखा गया है।बही से फ्रिजर लेकर जायेंगे बही पर पहुंचाया जाएगा ।
आप इसे लेने हेतु चंद्रसेन माहेश्वरी, निशांत माहेश्वरी, दीपक बाबा से संपर्क कर सकते हैं। (इनका मोबाइल नम्बर 9457034590 9759475715,7351122975 ,पर फोन से सम्पर्क कर सकते हैं,)इस मौके पर कुमुद माहेश्वरी बब्लू, प्रभात माहेश्वरी भोजू,, चन्दसेन माहेश्वरी, यतीन्द्र माहेश्वरी मोनू, सचिन असावा, राजेश माहेश्वरी, निशिकांत माहेश्वरी, निशांत माहेश्वरी,अनुज सोमानी, भुवनेश माहेश्वरी, धनेन्द्र माहेश्वरी, जितेन्द्र माहेश्वरी छोटू, आदि उपस्थित रहे।
