5:49 am Saturday , 24 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Oplus_131072

पपीते ने कर दिया कमाल, किसान हुआ मालामाल

किसान राजेश कुमार पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी प्रखंड के सूर्यपुर पंचायत के पडौलिया गांव के रहने वाले हैं. राजेश कुमार फौजी थे, अब रिटायर हो गए हैं. उन्होंने धान-गेहूं जैसी परंपरागत खेती छोड़ दी और पपीता की खेती शुरू की. उन्होंने पपीते की खेती में तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. राजेश कुमार युवा किसानों को पपीता की खेती के तरीके भी सीखा रहे हैं. राजेश कुमार का कहना है कि एक एकड़ में खेती का खर्च 50 हजार रुपए आता है, जबकि एक एकड़ पपीते की खेती से करीब 10-15 लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती है. इस पपीते की डिमांड बहुत ज्यादा है. मार्केट में इसकी इतनी मांग है कि उतनी मात्रा में आपूर्ति भी नहीं हो पाती है. राजेश कुमार पिछले 6 साल से पपीता की खेती कर रहे हैं, अब वो खुद ही पपीता की नर्सरी भी तैयार करते हैं. इसके साथ ही दूसरे किसानों को पपीते की खेती का तरीका भी सिखाते हैं.

About Samrat 24

Check Also

एचपी इंटरनेशनल स्कूल, बदायूँ में विश्व मलेरिया दिवस पर प्रेरक विचार गोष्ठी

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एचपी इंटरनेशनल स्कूल, बदायूँ में एक प्रेरणादायक विचार गोष्ठी …