1:41 am Tuesday , 6 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

किरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने गरीब कन्या के विवाह हेतु भेंट की विवाह सामग्री

किरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी रजि चंदौसी उ० प्रे०के तत्वाधान में पुरानी पैठ बांके बिहारी के मंदिर पर एक गरीब कन्या के विवाह हेतु विवाह सामग्री साड़ियां सिंगर का सामान बेडशीट चांदी सोने का सामान नगद रुपए बर्तन वगैरा एकत्रित कर ग्रुप द्वारा महिला को दी गई ग्रुप की अध्यक्ष डॉ नीलम वार्ष्णेय ने बताया कि हम ऐसे विवाह कार्यक्रम करते रहते हैऔर भी कई वार कार्यक्रम कर चुके हैं और भगवान ने चाहा तो आगे भी करते रहेंगे हम समय-समय पर सभी पर्वों पर कार्यक्रम ग्रुप द्वारा करते रहते हैं कार्यक्रम में रूबी ,अंजू, प्रतिभा ,लक्ष्मी ,सीमा, अंशु, सुनीता, शिखा, आशा, कृति पलक भक्ति, अशोक, पुजारी, मुकेश कुमार, आदि लोग मौजूद है

About Samrat 24

Check Also

कवि षट्वदन शंखधार को उझानी में किया सम्मानित

बदायूं कवि षट्वदन शंखधार उझानी में परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर पहुंचे जिसमें उनको …