किरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी रजि चंदौसी उ० प्रे०के तत्वाधान में पुरानी पैठ बांके बिहारी के मंदिर पर एक गरीब कन्या के विवाह हेतु विवाह सामग्री साड़ियां सिंगर का सामान बेडशीट चांदी सोने का सामान नगद रुपए बर्तन वगैरा एकत्रित कर ग्रुप द्वारा महिला को दी गई ग्रुप की अध्यक्ष डॉ नीलम वार्ष्णेय ने बताया कि हम ऐसे विवाह कार्यक्रम करते रहते हैऔर भी कई वार कार्यक्रम कर चुके हैं और भगवान ने चाहा तो आगे भी करते रहेंगे हम समय-समय पर सभी पर्वों पर कार्यक्रम ग्रुप द्वारा करते रहते हैं कार्यक्रम में रूबी ,अंजू, प्रतिभा ,लक्ष्मी ,सीमा, अंशु, सुनीता, शिखा, आशा, कृति पलक भक्ति, अशोक, पुजारी, मुकेश कुमार, आदि लोग मौजूद है
