11:43 pm Monday , 5 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बिसौली। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। तहसील क्षेत्र के गांव सिसइया में बुद्ध आंबेडकर जन्मोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह एवं शोभा यात्रा का शुभारंभ उपखंड अधिकारी अमित कुमार, बौद्ध महा उपासक डॉ. क्रांति कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार एवं एसआई राजीव कुमार सिंह चौहान ने पंचशील ध्वज की झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होकर अंबेडकर पार्क पहुंची। शोभा यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बहुजन महापुरुषों की सुंदर झांकियों ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।रात्रि में डॉ. आंबेडकर के जीवन दर्शन से ओतप्रोत नाटक का भव्य मंचन किया गया। दूसरे दिन नशा उन्मूलन एवं सर्व शिक्षा अभियान विषय पर विस्तार से चर्चा हुई और बुद्ध के जीवन वृतांत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान सीएचसी सैदपुर द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया और मरीजों को मुक्त दवाइयां वितरण की गई। यहां सभा को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल रघुवीर सिंह ने कहां कि बाबा साहब ने भारत में छुआछूत और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, हमें उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। बौद्ध महा उपासक डॉ. क्रांति कुमार ने कहा कि महान बोधिसत बाबा साहब को अपने व्यक्तिगत जीवन में जाति व्यवस्था के भेदभाव एवं असमानता को सहना पड़ा। उन्होंने अपनी उस व्यक्तिगत पीड़ा को सामूहिक मुक्ति के स्वप्न में बदलकर देश को भारतीय संविधान दिया। सभा को डॉ. हरीश दिनकर, महिपाल सिंह टंडन, जयपाल सिंह, हेमेंद्र गौतम, आरपी त्यागी आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान डॉ.क्रांति कुमार, ग्राम प्रधान आनंद भारती एडवोकेट, जयपाल सरपंच, हाकिम सिंह,डॉ.हेमसिंह,डॉ.अजीत बाबू,नरेश गौतम, डॉ मुकेश बाबू, गिरराज किशोर, हरनाम सिंह, राजेश्वर सत्यपाल सिंह, मेहरबान, अरुण कुमार, लव कुमार, हर्षवर्धन, फूल सिंह, सूरजपाल, सरनाम सिंह, प्रेम कुमार, जसवंत सिंह, नेपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

कवि षट्वदन शंखधार को उझानी में किया सम्मानित

बदायूं कवि षट्वदन शंखधार उझानी में परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर पहुंचे जिसमें उनको …