12:10 pm Tuesday , 6 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

संस्कार भारती ब्रजप्रांत की जिला इकाई का हुआ गठन , प्रतिभाओं को दिया जाएगा मंच

बदायूं -संस्कार भारती ब्रज प्रांत जनपद बदायूं की एक बैठक पूर्व एजेंडा अनुसार श्री राम विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज पथिक चौक बदायूं में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय संरक्षक अशोक खुराना ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डा मदनलाल प्रांतीय कला प्रमुख, मातृशक्ति संयोजिका प्रतिभा मिश्रा प्राच्य कला संयोजक आर्यैद्र कुमार तथा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ गीतम सिंह उपस्थित रहे।
इस बैठक में जिला बदायूं की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसका संचालन का दायित्व डॉ गीतम सिंह ने संभाला। बैठक के बाद संस्कार भारती की काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन पवन शंखधार ने किया
बैठक का शुभारंभ ध्येय गीत से प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई की गई जिसमें सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया डॉ शुभ्रा महेश्वरी ने प्रस्ताव रखा की समिति में नवोदय कलाकार और कवि; कला प्रेमियों को जोड़ा जाए । जिसकी सभी ने सराहना की और प्रस्ताव पारित किया । कवि पवन शंखधार द्वारा संचालित काव्य गोष्ठी में सर्वप्रथम डा अरविंद धवल ने सरस्वती वंदना पढी , उसके बाद कवि षटवदन शंखधार ,शुभ्रा माहेश्वरी , मधु राकेश डॉ इंदु शर्मा ,डॉ प्रतिभा मिश्रा, मनोरमा रस्तोगी ,सरला चक्रवर्ती ,अशोक खुराना, डॉ गीतम सिंह ने काव्य पाठ किया ।
प्रदीप दुबे द्वारा आतंकवादी गतिविधियों पर विचार डाला और अफवाह से दूर रहने की सलाह दी । गोष्ठी में अशोक खुराना , डा मदन लाल , प्रमोद कुमार शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन डा गीतम सिंह व डा मदन लाल के द्वारा किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना एवं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, संजीव कुमार सक्सैना ,डॉ सरल चक्रवर्ती सत्यनारायण शर्मा को दिया गया।
मंत्री का दायित्व अशोक कुमार साहू , शशांक रायजादा को दिया गया । कला संयोजक रीना सिंह, द्रश्य कला संयोजक शुभ्रा माहेश्वरी ,साहित्य संयोजक पवन शंखधार , प्रचार प्रमुख षटवदन शंखधार और कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप दुबे ,डॉ अरविंद धवल को कार्यभार सौंपा गया।
अंत में पहलगांव में आतंकियों द्वारा शहीद हुए पर्यटकों को एवं केवल खुराना आईपीएस बदायूं के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रख कर सभा का समापन किया गया।।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं – अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पांचवें दिन धरना जारी

अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पांचवें दिन भी धरना जारी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन आंवला सांसद …