2:57 am Tuesday , 6 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

छः साल की बच्ची का सरकारी स्कूल में कलावा उतरवाया और तिलक मिटाया. युवा मंच संगठन का कड़ा विरोध

आज युवा मंच संगठन के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने संगठन जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र श्रीवास्तव विवेक शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय बदायूं संबोधन में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एडीएम को एक ज्ञापन नगर पंचायत उसहैत के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा का हांथ में बंधा कलावा और माथे पर लगा टीका विधायक की अध्यापिकाओं के द्वारा हटवाने के विरोध में दिया

ज्ञापन देते हुऐ युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने मांग रखते रखी की सविता एवं फरहा पर एफआई आर दर्ज कराने की रखते हुऐ कहा कि दिनांक 02/05/2025 को कस्वा उसहैत में संचालित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापिका सविता व फरहा के द्वारा कक्षा छः छात्रा के हिंदू रितिरिवाज का धार्मिक प्रतीक कलावा व माथे पर लगा टीका (तिलक) हटाने को कहा है जब छात्रा ने मना किया तो जबरदस्ती कैची से छात्रा के हांथ में कलावा काट दिया गया और माथे पर लगा टीका मिटा दिया गया साथ ही बिंदी नुमा की तिलक लगाने से मना किया और फरहा मैडम ने उपवास के दौरान तिलक लगाने को कहा गया है और डांट लगाई बच्चे भगवान का स्वरूप होते है हिंदू धार्मिक उन्माद को फैलने से रोकने के महोदय से निवेदन है उक्त विषय को गंभीरता से लिया जावे और इसी शिक्षाकाओं पर मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवाही होनी चाहिए जो हिंदू भावनाओं को भड़काने का काम करती है और शिक्षा के मंदिर में ऐसी भावनाओं को पैदा करती है मैडम सविदा और मैडम फरहा पर थाना उसहैत में ज्ञापन के आधार पर हिंदू धर्म के धार्मिक भावनाओं आहत करने का मुकद्दमा दर्ज कराना न्याय संगत है अन्यथा संगठन के माध्यम कड़ा विरोध जाहिर किया जावे साथ ही आवश्यक कार्यवाही हेतू आदित्यनाथ योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय एवं धर्मेंद्र प्रधान शिक्षामंत्री भारत सरकार 302 सी शास्त्री भवन नई दिल्ली को पत्राचार के माध्यम से शिकायत की है ।

इस अवसर पर पुष्पेंद्र श्रीवास्तव विवेक शर्मा राहुल श्रीवास्तव रविंद्र दिवाकर रिंकू दिवाकर अरविंद सक्सेना रवि गुप्ता राकेश राजपूत अजय मिश्रा लकी शर्मा सुमित शाक्य शोएब मंसूरी अज़ीम खान अजय दिवाकर जोऐब अली लकी ठाकुर अंगद सक्सेना राम कबीर सक्सेना कृष्णा श्रीवास्तव अजय दिवाकर आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे ।

About Samrat 24

Check Also

कवि षट्वदन शंखधार को उझानी में किया सम्मानित

बदायूं कवि षट्वदन शंखधार उझानी में परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर पहुंचे जिसमें उनको …