बदायूँ: 05 मई। केेन्द्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी अवनीश राय के साथ सोमवार को जिला पुरुष चिकित्सालय में 48.69 लाख रुपए की धनराशि से बनाए गए नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेन्टर का फीता काटकर लोकार्पण किया एवं पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया। उन्होेंने कहा कि घरेलू व अन्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बटियों के लिए यहां सभी सुविधाओं को बेहतर तरीके से मुहैया कराने का काम किया जाएगा। यहां निःशुल्क विधिक सहायता, काउंस्लिंग भी उपलब्ध होगी।
मंत्री बी0एल0 वर्मा ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर की नई बिल्डिंग बन जाने पर अब सुविधाएं और भी बेेहतर हो सकेंगी। उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय मंे अस्थाई रूप से संचालित रहे वन स्टॉप सेंटर मंे अब तक 997 बेटियांे व महिलाआंे के लिए अल्पवास का कार्य हुआ, इसके साथ 1577 बेटियांेे का महिलाओं की काउंस्लिंग भी की गई। आज देश भर में 700 से ज्यादा वन स्टॉप सेंटर चल रहे हैं।
