राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 05/05/2015 को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्राचार्य डॉ राजधन की अध्यक्षता में, महिला प्रकोष्ठ एवं प्राथमिक चिकित्सा समिति के संयुक्त तत्वावधान में Hopunity Helping Welfare Foundation एवं सीतापुर ऑप्टिकल्स बदायूं के सौजन्य से संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से महाविद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ श्री अमित कुमार मिश्रा एवं श्री अभिषेक मिश्रा की टीम द्वारा आँखों की जाँच की गई एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। इस अवसर पर नेत्र रोगों की प्रारंभिक पहचान, चश्मों की आवश्यकता तथा अन्य नेत्र संबंधी समस्याओं की जानकारी दी गई। कई लाभार्थियों को आगे के उपचार हेतु संदर्भित भी किया गया। अनम, फातिमा, सुमेरा, तनीषा, हिबा आदि छात्राओं ने बताया कि उनके इस माह में परीक्षाएं भी होनी है उससे पहले इस तरीके का कार्यक्रम उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभदायक है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं समय पर रोगों की पहचान कर उनका निवारण करना रहा। महाविद्यालय परिवार की ओर से होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ कृष्णा कुमारी एवं उनके सदस्य कुसुमलता ,कुमकुम और नेत्र विशेषज्ञ अमित कुमार मिश्रा एवं अभिषेक मिश्रा का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में डॉ सुशीला, डॉ वंदना, डॉ सतीश कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ भावना सिंह एवं कु सरिता गौतम का सहयोग प्राप्त हुआ।