5:56 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मिशन शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी

सहसवान नगर के आर. के. एम. जूनियर हाई स्कूल में मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम मैं कोतवाली सहसवान की महिला सिपाही स्वाति सिसोदिया के नेतृत्व में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम में विस्तृत जानकारी दी गई सबसे पहले चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098, वूमेन पावर लाइन हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 नंबर, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108, फैज 5.0 मिशन शक्ति नारी शक्ति नारी सुरक्षा नारी आदि नारी सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। जूनियर वर्ग की बालिकाओं को महिला सुरक्षा के कानून तथा आपातकालीन स्थिति में कैसे किसी की मदद की जा सकती है उसके लिए टोल फ्री नम्बर की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्थापक रामा कृष्ण उर्फ राय साहब, उपनिरीक्षक विष्णु दत्त प्रबंधक आदर्श सक्सेना, प्रधानाचार्य अनिल सैनी, बिलाल अहमद, शुभम चांडक, भुवन प्रताप, ब्रजेश यादव, अनीस उर रहमान आदि स्टाफ मौजूद रहा।

About Samrat 24

Check Also

26 फरवरी को आकाशवाणी रामपुर से सुनेंगे षट्वदन शंखधार की कविता

26 फरवरी को आकाशवाणी रामपुर से सुनेंगे षट्वदन शंखधार की कविता बदायूं के युवा कवि …