उझानी बदांयू 7 मई। नगर में लगता है बाइक चोरों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं है, कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में धड़ाधड़ बाइकें चोरी हो रही है, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कल दिन-दहाड़े गऊशाला रोड पर घर के सामने खडी बाइक को अज्ञात चोर उठा कर ले गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सोंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर में कई माह से बाइक चोर सक्रिय है, एक माह में यह बाइक चोरी की 7 वीं घटना है कोतवाली पुलिस पहले तो रिपोर्ट दर्ज नहीं करती अगर जीडी में दर्ज कर भी ली तो वह फाइलों में ही कैद रहती है। कल दोपहर तीन बजे गंजशहीदा मोहल्ला निवासी हृदेश कुमार पुत्र मोहरसिंह की बाइक गऊशाला रोड स्थित घर के सामने खडी थी। कुछ देर बाद आकर देखा तो बाइक गायब मिली। मोबाइल से पुलिस को सूचना दी मौके पर सिपाही गये भी इधर-उधर छानबीन भी की मगर बेकार चोर बाइक लेकर निकल चुका था। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी की तहरीर सोंप बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।
