आख़िरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला कर दिया। इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक कर 7 शहरों में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद की गई, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। यह ऑपरेशन उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके माथे का सिंदूर उस हमले में उजड़ गया था।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे अभियान को रातभर मॉनिटर किया। वहीं पाकिस्तान के ISPR प्रमुख ने दावा किया कि भारत की ओर से 24 मिसाइलें दागी गईं।