1:40 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं – जिले के कस्बों में होगा रोजगार मेले का आयोजन

जनपद बदायूं जिले के 7 विकासखंड ब्लॉक स्तर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिनांक 16 /05/2025 को आसफपुर ,17/5/ को उसावा,19/5 को बिसौली,20/5/ को म्याऊं, 21/5/ को सालारपुर, 22/5/को समरेर,23/5/ को दहगवा को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें जो छात्र-छात्रा रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं वह 2025 को सुबह 10:00am से लेकर दोपहर 3:00pm बजे तक ब्लॉक परिसर में पहुंचकर भाग ले सकते हैं l अपने दस्तावेज आधार कार्ड फोटो, मार शीट , पैन कार्ड सभी दस्तावेज लेकर ब्लॉक सहसवान में उपस्थित हो

जिसमें सेना में भर्ती नौकरी लेने के इच्छुक से उनकी उम्र 19 से 25 हो उनका बजन 52 से 80 किलो होना चाहिए 162 सेंटीमीटर लंबाई होनी चाहिए जिसमें शिक्षा योग्यता कम से कम हाई स्कूल होनी चाहिए

यदि किसी कंपनी में नौकरी करने के पश्चात हेतु फार्म में दस्तावेज देते हैं तो उन्हें शिक्षा की योग्यता से नौकरी मिलेगी

About Samrat 24

Check Also

आतंकी ठिकानों पर हमलों का ओवैसी ने किया स्वागत,पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान में किए गए लक्षित आतंकी …