4:15 pm Tuesday , 6 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक मंगलवार परेड का किया गया निरीक्षण0

अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ, अमित किशोर श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। महोदय द्वारा पुलिस लाइन की शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

About Samrat 24

Check Also

राविया ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में जनपद में पाया पांचवा स्थान

नरैनी(बदायूं)- सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया की कक्षा दस की छात्रा राविया पुत्री नवीं …