5:06 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान को दिया घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब

आज नगर चंदौसी स्थित फुब्बारा चौक पर पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के पहलगांम में किए गए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने हेतु उत्साहवर्धन स्वरूप भारतीय झंडे तिरंगे के साथ भारत माता की जयघोष करते हुए आतिशबाजी जलाकर जश्न मनाया।
व्यापारी नेता अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को समय-समय पर सबक सिखाया है इतने पर भी पाकिस्तान मानने वाला नहीं है हम भारतीय सेना पर गर्व करते हुए माननीय मोदी जी से मांग करते हैं कि अब पाकिस्तान का नामों निशान मिटा देने का काम कर देना चाहिए।
भाजपा नेता अंकुर अग्रवाल ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक के माध्यम से यह सुनिश्चित हो चुका है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जो कोई भी भारत की ओर बुरी नजर से दिखेगा उसका पूर्णता जवाब देते हुए आतंकवाद का सफाया किया जाएगा। यह एयर स्ट्राइक केवल एक नमूना था इतने पर भी अगर पाकिस्तान नहीं माना तो अब बदला इससे भी कढ़ा लिया जायेगा और सभी आतंकियों को 72 हूरों के पास शीघ्र भेजा जायेगा।
हिंदूवादी नेता कौशल किशोर ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर हुई हिन्दुओं की हत्या करना निंदनीय था। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो प्रण किया था कि पाकिस्तान को इस आतंकी हमले का जबाब दिया जायेगा इसी को ध्यान में रखकर जो भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक के माध्यम से पराक्रम दिखाते हुए जो आतंकी अड्डों को उड़ाया वो सराहनीय हैं। मोदी जी के नेतृत्व में अब शेष बचे आतंकियों का भी खात्मा होना सुनिश्चित हैं।
Samrat

हिंदूवादी नेता राजकुमार ठाकरे ने कहा कि पहलगाम में हुए हिंदुओं के नरसंहार के हत्यारे भूल गए यह मोदी का बदला हुआ भारत है। आपरेशन सिंदूर द्वारा ही हमारी मातृशक्ति के सिंदूर के हत्यारों को जहन्नुम पहुंचाया गया है। अभी तो यह ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है बहुत जल्दी आतंकी फैक्ट्री चलाने वाला पाकिस्तान कई टुकड़ों में विभाजित होगा।
इस दौरान अंकुर अग्रवाल, कौशल किशोर वन्देमातरम, प्रेम ग्रोवर, राजकुमार ठाकरे, अनुज वार्ष्णेय अन्नू, शुभम अग्रवाल, गिरीश रतन, देवेन्द्र गुप्ता मोनू, डॉ टीएस पाल, सुधीर मल्होत्रा, राजू चड्डा, आकाश आहूजा, यश मदान, आकाश शर्मा, दीपक मोदी, तुषार क्रिसटल, हेमन्त वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता पंचू गोपाल

About Samrat 24

Check Also

एचपी इंटरनेशनल स्कूल में इन्टर हाउस बुलेटिन बोर्ड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

दातागंज रोड बदायूँ स्थित एचपी इंटरनेशनल स्कूल में इन्टर हाउस बुलेटिन बोर्ड प्रतियोगिता का सफल …