भारत में बढ़ते सुरक्षा खतरों को देखते हुए जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट समेत देश के 9 प्रमुख हवाई अड्डों को 10 मई सुबह 5:30 बजे तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह निर्णय ऑपरेशन सिंदूर के बाद संभावित जवाबी हमलों की आशंका को देखते हुए लिया गया है।
हजारों यात्रियों को अलर्ट किया गया है और एयर ट्रैफिक पर सीधा असर पड़ा है। इन सभी एयरपोर्ट्स पर भारतीय वायुसेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सरकार और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
