12:58 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेलंगाना में हाई अलर्ट, CM रेवंत रेड्डी ने बुलाई आपात बैठक**

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद स्थित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) में सुबह 11 बजे सभी संबंधित अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई है। बैठक में राज्य के प्रमुख प्रतिष्ठानों और रणनीतिक ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी कर रहे हैं और राज्यभर में सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।

About Samrat 24

Check Also

आतंकवाद पर दुनिया को दिखानी चाहिए जीरो टॉलरेंस की नीति: विदेश मंत्री एस. जयशंकर