ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद स्थित एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) में सुबह 11 बजे सभी संबंधित अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई है। बैठक में राज्य के प्रमुख प्रतिष्ठानों और रणनीतिक ठिकानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी कर रहे हैं और राज्यभर में सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
