5:23 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

प्राचीन रामलीला के 177 वें महोत्सव का क्राइम इंस्पेक्टर व चेयरमैन अवरार अहमद ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बिसौली:बीते कल गुरुवार को नगर के श्री प्राचीन रामलीला के 177 वें महोत्सव का भव्य तरीके से क्राइम इंस्पेक्टर महेंद्र पाल सिंह व एस आई जगबीर सिंह एवं नगर पालिकाध्यक्ष अवरार अहमद द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।
इससे पहले कार्यकारी अध्यक्ष जगत मिश्रा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर ठाकुर रामवीर सिंह एडवोकेट सहकारी चीनी मिल शेखूपुर के डायरेक्टर भाजपा उपाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश वाष्र्णेय विधायक प्रतिनिधि मनोज शर्मा, व सभासद दीपक पाठक अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

26 फरवरी को आकाशवाणी रामपुर से सुनेंगे षट्वदन शंखधार की कविता

26 फरवरी को आकाशवाणी रामपुर से सुनेंगे षट्वदन शंखधार की कविता बदायूं के युवा कवि …