3:36 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

माहेश्वरी हास्पीटल में आयोजित फ्री कैंप में मरीजों को देखा

बिसौली। नगर के सोमवार बाजार स्थित मनोज माहेश्वरी अस्पताल में प्रसिद्ध जनरल सर्जन डा. रोहित कुमार शाक्य प्रत्येक सोमवार व वृहस्पतिवार को गंभीर रोगों की सर्जरी कर रहे हैं और लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने माहेश्वरी हास्पीटल में आयोजित फ्री कैंप में मरीजों को देखा। अस्पताल के निदेशक वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनोज माहेश्वरी ने बताया कि डा. रोहित शाक्य सभी प्रकार के साधारण व जटिल आपरेशन करते हैं। अस्पताल का उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।शिविर में डा. अंकुश गुप्ता, शैलेश पाठक, मोंटू, साजिद अब्बासी, विपिन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

थाना फैजगंज बैहटा पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ द्वारा थाना दिवस पर जनता की समस्याएँ सुनी गईं

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ द्वारा थाना फैजगंज बैहटा पर “थाना दिवस / समाधान दिवस” …