7:06 pm Tuesday , 6 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

उझानी- पोस्ट ऑफिस में छ माह से आधार मशीन खराब

उझानी बदांयू 6 मई। उझानी विकास क्षेत्र के ग्रामीणों को आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस में आधार मशीन पिछले छ माह से खराब पड़ी है, जिससे आधार कार्ड अपडेट और नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप है।

क्षेत्र पंचायतों के हजारों राशन कार्ड धारकों के परिवार के सदस्यों की ई-केवाईसी अनिवार्य है। लेकिन आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण कोटेदारों को भी समस्या हो रही है। इससे बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन से वंचित होने की कगार पर हैं। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के सर्वे में भी आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण पात्र लोग सूची में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इससे गरीब और जरूरतमंद लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। पिछले दिनों तत्कालीन जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने आधार कार्ड मशीन सही कराने का आदेश दिया मगर आज तक पोस्टआफिस में सुविधा मुहैया नहीं हो सकी‌।

पहले टेलीफोन एक्सचेंज में आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे थे काफी समय से वहां भी बंद है। अब लोगों को बदायूं मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ रही है। लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आधार कार्ड अपडेट कराने की प्रक्रिया को बहाल कराया जाऐ।
पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर अश्विनी माहेश्वरी ने बताया कि आधार कार्ड बनाने की मशीन छ माह से खराब है और उसे मरम्मत के लिए जिला कार्यालय भेजा गया है। मशीन आने पर आधार कार्ड अपडेट का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं में इतिहास बना: पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और चेयरमैन फात्मा रज़ा ने निभाया वादा, 54 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिला 8 वर्षों से लंबित बकाया भुगतान

— कर्मचारियों की आंखों में छलका आभार, चुनावी मंच पर किया गया वादा आज बना …