बिल्सी, आगामी 5 जून से 9 जून तक यज्ञ तीर्थ गुधनी में आर्य समाज के तत्वाधान में होने वाले यज्ञ महोत्सव 2025 के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा होंगे ! महोत्सव के निर्देशक सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने आज उन्हें स्नेह आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा “यज्ञ से पर्यावरण की शुद्धि होती है ! साथ ही विद्वानों संतों द्वारा शुभ संस्कार दिए जाते हैं जिससे समाज श्रेष्ठ होता है ! वर्षों से चला आ रहा आचार्य संजीव रूप का यह पुरुषार्थ सराहनीय है ।उनके पवित्र कार्यों से जनपद का नाम देशभर में रोशन हो रहा है ! आचार्य संजीव रूप ने अनेक गणमान्य व श्रद्धालुओं को भी निमंत्रण पत्र दिए ।
