2:06 am Monday , 12 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

33केवी बिजली घर नवादा ओल्ड की 11केवी की तीन घंटे बिजली सप्लाई शहर के कईं मोहल्लों की बाधित रहेगी

बिजली घर नवादा ओल्ड 33 केवी बिजली घर पर अनुरक्षण सम्बन्धित कार्य होने के कारण।जिससे उपरोक्त उपकेंद्र नवादा ओल्ड से पोषित 33/केवी टाउन-1 टाउन-2 से जुड़े सभी फीडरों से संबंधित मोहल्लों की जैसे- आरिफपुर नवादा, खेड़ा बुजुर्ग, नई सराय, शाहबाजपुर, लोची नगला, श्याम नगर, कल्यान नगर, आदि मोहल्लों व 33/केवी इंडस्ट्रीज एरिया फीडर की बिजली सप्लाई रविवार को लगभग 9:30 बजे से दोपहर 12:00 तक11/केवी बिजली सप्लाई बन्द रहेगी।
उपखंड अधिकारी सहायक अभियंता सुमीत कुमार साहू ने बताया शहर के कईं मोहल्लों की बिजली घर पर कंट्रोल रूम में साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का काम चल रहा है इसलिए सप्लाई बाधित रहेगी

About Samrat 24

Check Also

बदायूं में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार

बदायूं: जिले में भीषण गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को तापमान 42 …