केशरी सिंह मेमोरियल इंटर एवं डिग्री कॉलेज टिकरी, बदायू में तीन दिवसीय आयोजित भारत स्काउट और गाइड शिविर का समापन किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता श्री लालजीत सिंह पूर्व प्रधान ने की मुख्य अतिथि के रुप में नरेंद्र कुमार गौतम अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग बरेली मंडल बरेली तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ0 सतीश कुमार अम्बेडकर महाप्रबंधक एस एस सोशल फाउंडेशन ट्रस्ट लखनऊ एवं ज्ञान प्रकाश ज़ख्मी मुख्य संपादक बोध्य बाबा साहब टुडे लखनऊ उपस्थित रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड के माध्यम से जीवन को जीवंत बनाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा सम्मानित मंच भी प्रदान करता है । जीवन में स्वयं अनुशासित रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है । प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने कहा कि स्काउटिंग तथा गाइड द्वारा जिले का नाम राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहिए। यह भाईचारे की सीख को सिखाता है, स्काउट गाइड का उद्देश्य युवाओं में चरित्र निर्माण का विकास करना है ना कि संख्यात्मक वृद्धि करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षक सूर्यवंशी नंदराम शाक्य ने इंटर कॉलेज एवं डिग्री कालेज के विद्यार्थियों को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के प्रशिक्षुओं ने विद्यालय परिसर में 20 टोलियां शिविर कैंप लगाए तथा स्काउट और गाइड के नियमों को भलीभांति समझा शिविर में कबीर दास, पार्वती टोली ने प्रथम स्थान, सरदार भगत सिंह, जोधाबाई टोली को द्वितीय स्थान , भीमराव अंबेडकर,सीता टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा रोवर्स रेंजर वर्ग में दुर्गावती टोली प्रथम, मां सावित्री बाई फुले द्वितीय तथा गौतम बुद्ध टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में मखलूस अली, देवेश कुमार, अतर सिंह, नरेंद्र कुमार, संतवीर, मोहम्मद नाजिम, मदन पाल सिंह, मोर सिंह, सर्वेश पाल, रनवीर सिंह, राशिद अली, पूजा पांडे,कंचन कुमारी, उरूजा ,जैनब , सुषमा भारती आदि उपस्थित रहे।
साथ ही साथ स्थानीय पुलिस बल द्वारा नारी शशक्तिकरण हेतु छात्राओं को महिलाओ के शोषण के प्रति जागरूक किया गया । स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा नशा मुक्ति अभियान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक, नशा न करने हेतु भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।अन्य अतिथिगण में भीमसेन सागर (से.नि. व. प्रा. अधिकारी), रघुवीर सिंह अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा, साहब सिंह , राधे लाल , मुन्ना लाल संत,एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे
