5:31 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी सफाई निरीक्षक का आदेश ठेंगे पर, कूड़ा जलाना बदस्तूर जारी

उझानी बदांयू 12 नवंबर। नगर के बाजारों में सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा जलाने से नागरिकों को हो रही दिक्कत से नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक हरीश कुमार त्यागी के आदेश के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा। आज सुबह भी कछला रोड व पुरानी अनाज मंडी में कूड़े के ढेर में आग लगाई गई।
Samrat
बताते चलें कि कल बदायूं एक्सप्रेस में खबर प्रसारित होने के बाद सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी ने सभी को कूड़ा ना जलाने का आदेश दिया। सुबह-सुबह काफी लोग मार्निंग वॉक को स्टेशन रोड से गुजरते हैं कूड़े के ढेर में प्लास्टिक जलने व उढते धुंऐ से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया। आज स्टेशन रोड पंखा रोड पर कूड़ा नहीं जलाया फिर भी काफी जगह कूड़े के ढेर जलते दिखाई दिए। लगता है कि कूड़ा जलाने से होते प्रदूषण व जहरीली हवा से नगर पालिका को कोई लेना-देना नहीं है या फिर सफाई निरीक्षक के आदेश के कोई मायने नहीं। जबकि प्रशासन की तरफ से भी कूड़ा जलाने पर जुर्माने का प्रावधान है।

About Samrat 24

Check Also

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें …