7:30 am Tuesday , 13 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

हैवतपुर में माँ गौरी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की प्रतिमा स्थापित-

बिल्सी-क्षेत्र के गांव हैबतपुर में स्थित मां गौरी मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कलश यात्रा भक्तिभाव से माताएँ व बहनों ने माथे पर कलश रख कर जय श्री राम जय जय श्री राम का जयकारा के साथ निकाली गई, संध्या में बाबा का कीर्तन एवं पूर्ण आहुति के साथ आचार्य रामवीर शर्मा, मोहित आचार्य, नकुल आचार्य, ने सामूहिक रूप से विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण एवं हवन के उपरांत पवन पुत्र हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना मंदिर में की इसके बाद कार्यकर्ता दिनेश गुप्ता एवं उनकी अर्धाँगिनी शालिनी गुप्ता, बच्चे वंश व प्रिंस गुप्ता के द्वारा बाबा का भव्य सिंगार व चोला, सिंदूर, घी, चमेली का तेल, चांदी का वर्क, वस्त्र, जनेऊ, इत्र आदि सामग्रियों के साथ चढ़ा कर बाबा का चालीसा व आरती हुई यहां पधारे बिल्सी एस. डीएम श्री रिपुदमन सिंह ने बाबा पर चोला चढ़ाकर बाबा को माला अर्पण करके आरती की | तत्पश्चात साधू संत को भौज कराया फिर महाप्रसाद वितरण किया गया | इस शुभ अवसर पर फ्यूचर लीडर्स स्कूल के डायरेक्टर बीपी सिंह, सी के सिंह,जितेंद्र सिंह, नितेश सिंह, सियानंदन गुप्ता, भू संकर गुप्ता, मुनीश गुप्ता, हरिओम, संजू आदि भक्तिगढ़ मौजूद रहे |

About Samrat 24

Check Also

Samrat

रामबन में सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरा, तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा में सेना का एक ट्रक 200-300 मीटर गहरी …