12:36 am Thursday , 22 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

श्री विरुआबाड़ी मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन — कुमारतनय वैश्य समाज ने दिखाई भक्ति की अनुपम झलक

*जेठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार को कुमारतनय वैश्य समाज के तत्वाधान में श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति (रजि0) बदायूं द्वारा विश्व प्रसिद्ध स्थल श्री विरुआबाडी मंदिर बदायूं में सुंदरकांड पाठ का गत वर्षों की भांति आयोजन किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों सहित जनपद के अनेकों सम्मानित लोगों व भक्तजनों द्वारा पूरे भक्ति भाव से आनंदपूर्वक सहभागिता की गई। मुख्य यजमान मुकेश वैश्य तिलकधारी व उनका परिवार रहा। कुमारतनय समाज के बंधुओं द्वारा हजारों की संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई। पाठ वाचन पंडित राममिलन शास्त्री द्वारा किया गया। संगीत में सहयोग खन्ना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में माननीय संघ चालक सुनील जी, माननीय विभाग प्रचारक विशाल जी भाई साहब, भाजपा के वरिष्ठ नेता व कुमारतनय सभा के संरक्षक आदरणीय अशोक भारतीय जी, समाज के लिए सदैव समर्पित आदरणीय ओम प्रकाश वैश्य जी, व आदरणीय सत्यनारायण गुप्ता जी द्वारा समाज के मेधावी नक्षत्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गत वर्ष विश्व मे सर्वाधिक प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में समाज की बिटिया इशिता गुप्ता द्वारा 50 लाख जीतकर समाज का नाम विश्व मे रोशन करने के लिए विशेष सम्मान दिया गया।*

*साथ ही अपरिहार्य कारणों से उपस्थिति न होने के बाबजूद इन सभी मेधावी नक्षत्रों को सर्व श्री संरक्षक आदरणीय बद्रीनारायण जी वैश्य (संरक्षक, महासभा), व आदरणीय सूर्य प्रकाश जी वैश्य (संरक्षक, महासभा) द्वारा फोन से बात कर ढेर सारा प्यार आशीर्वाद और अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।*

*आमंत्रिका सौजन्य श्री राघवेंद्र कुमार गुप्ता(भारत फर्नीचर हाउस, बदायूँ) टैंट व्यवस्था सहयोग श्री क्षितिज वैश्य (ऑनर श्री वैभव लान) शरबत वितरण व्यवस्था सहयोग श्री पवन गुप्ता, श्री रवि वैश्य तिलकधारी, श्री अजीत वैश्य (मैंथा वालों) का रहा। प्रसाद वितरण में समिति के सभी प्रकार के सदस्यों सहित श्री संपत जी वैश्य, श्री सुशील कुमार जी गुप्ता, श्री अजय कुमार गुप्ता (S B I) का विशेष सहयोग रहा।*

*श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति (रजि0) बदायूँ अति विशिष्ट रूप से विश्व प्रसिद्ध स्थल श्री विरुआवाड़ी मंदिर प्रांगण के सहयोग हेतु श्री सूर्य प्रकाश जी वैश्य (HS), श्री सचित प्रकाश (HS) व मंदिर की प्रबंध समिति का इस आशा के साथ कि भविष्य में भी उनका यह आशीर्वाद व प्यार हमे सदा मिलता रहेगा, हार्दिक आभार प्रकट करती है।*

*अंततः समिति सभी स्वजातीय बंधुओं का सैकड़ों की संख्या में, विशेषकर हमारी मातृशक्ति का जिनका योगदान अनगिनत रहा, हृदय से कोटि कोटि आभार प्रकट करती है।*

*जय कुमार कार्तिकेय*

About Samrat 24

Check Also

डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल,मे स्वर्गीय रागेन्द्र स्वरूप स्मृति दिवस का आयोजन

महानगर, 19 मई की शांत और भावुक सुबह, डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, लखनऊ के …