श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ
समर कैंप में छात्र-छात्राएं सीख रहे हैं विविध विधाएं
समर कैंप के माध्यम से होता है छात्रों का सर्वांगीण विकास- कालिका प्रसाद गंगवार
क्रिकेट मैच सिरसा रोड पर नई कॉलोनी के मैदान पर
बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभआज से.छात्र-छात्राएं समर कैंप के माध्यम से सीख रहे हैं विविध विधाएं. कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का क्रिकेट मैच सिरसा रोड पर नई कॉलोनी में चल रहा है.
प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कहा, समर कैंप के माध्यम से छात्रों के अंदर विद्यमान विविध विधाओं का प्रकटी करण होता है. इसके साथ ही सर्वांगीण विकास होता है.
समर कैंप में डांस, ढोलक वादन, कंप्यूटर, मेहंदी,कला, ताइक्वांडो एवं क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षक टोली में रुचि महेश्वरी, दीक्षा गोस्वामी रुचि चौहान, वर्षा यादव, प्रियंका सक्सेना, आकाशी सैनी, रुद्र माहेश्वरी, अशोक कुमार, प्रमोद पटेल, अनोज सक्सेना, अनुराग यादव, अनुज पटेल, शांति स्वरूप राजपूत रहे.
इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, हिमांशु उपाध्याय सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा.