चेयरमैन फात्मा रज़ा ने किया मधुवन कॉलोनी सिविल लाइन का निरीक्षण।
सफाई व्यवस्था, पानी, स्ट्रीट लाइट व नवनिर्मित मधुवन कॉलोनी में बन रही सड़क का किया परीक्षण।
मधुवन कॉलोनी में जलभराव से मिलेगी जल्द निजात।
मधुवन कॉलोनी से इंद्राचौक तक नाले व स्टेशन से मैकू हलवाई तक हॉटमिक्स तक बनवाया आगणन अगले प्लान में होगी शामिल।
बदायूं । सदर नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा मधुवन कालोनी के निवासी लंबे समय से कष्ट झेल रहे थे,अब उन्हें दिक्कतों से मुक्ति मिल जाएगी। इस कालोनी का पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया जाएगा। उन्होंने मंगलवार को मधुवन कालोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र की साफ-सफाई, जल निकासी, नाला निर्माण,पानी, सड़कों और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का जायजा लिया।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा इस मधुवन कालोनी को लेकर कई दिन से गंभीर नजर आ रही हैं। मंगलवार को उन्होंने शहर की मधुवन कालोनी में स्वयं जाकर निरीक्षण किया। इससे पहले भी वह कई स्थानों पर सफाई कर्मचारियों को भी चेतावनी दे चुकी हैं। पालिकाध्यक्ष कूड़ा ढोने वाले वाहन के साथ-साथ चलते रही और काफी देर खड़े होकर अपने सामने ही नाले नालियों व सड़कों की सफाई कराई। उन्होंने घरों में निकलने वाले कूड़े को कूड़ा गाड़ी में सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने की हिदायत दी। कूड़ा गाड़ी के चालक को प्रत्येक घरों के सामने रुक कर कूड़ा उठाने का निर्देश दिया। कहा कि कूड़ा इधर-उधर न फेंके बल्कि कूड़ा वाहन में ही डालें। सफाई रहेगी तो बीमारी घर में प्रवेश नहीं कर सकेगी। सीएसएफआई मोहम्मद तय्यब को सफाई पर विशेष ध्यान देने और पालीथिन का इस्तेमाल बंद करने को भी निर्देश दिए । चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने गंदगी फैलाने या पॉलीथिन का इस्तेमाल किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका के गद्दी चौक से इंद्राचौक और मधुवन कॉलोनी से इंद्राचौक तक नाला निर्माण का पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने परीक्षण किया। नाला निर्माण की धीमी गति को देखकर ठेकेदार और निर्माण जेई कृष्ण गोपाल चन्द्रा और अमन को तलब करते हुए बारिश से पहले निर्माण पूरा करने की हिदायत दी। कहा कि बारिश के पानी का भराव होने से वार्ड के लोग लंबे समय से परेशान थे। इससे राहत देने के लिए ही नाला का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण में जो भी मापदंड तय किए गए हैं, उसका पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने वार्ड में खराब स्ट्रीट लाइटें जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश प्रकाश अधीक्षक खालिद अली को दिए। उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि अगर वार्ड में स्ट्रीट लाइट बन्द दिखे तो तुरंत पालिका को सूचित करें।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा वार्ड में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर गंभीर हो गई है। शिकायत पर वार्ड में वार्डवासियों से मिलकर जल समस्या के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली। उन्होंने जलकल अभियन्ता सतीश कुमार को निर्देश दिया कि पानी की समस्या का जल्द निस्तारण किया जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने बताया कि स्टेशन से लेकर मैकूलाल हलवाई तक लंबे समय से सड़क बेहद जर्जर औऱ गड्डो वाली सड़क है,राहगीर परेशान रहते है। इसलिए जल्द ही होली मिशन कान्वेट स्कूल से मैकूलाल हलवाई तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इससे जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके सभासद ग्रीश शुक्ला, अरविन्द राठौर, नवैद, मनोज कश्यप समेत मोहल्लेवाली मौजूद रहे।