बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई – बसई में मंगलवार को राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के दूसरे दिन श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए छात्र – छात्राओं ने उनके जीवन परिचय, व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम दास ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन नारी शक्ति, सेवा, न्याय और कुशल शासन का प्रतीक है। आज की बेटियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। वरिष्ठ प्रवक्ता रामाधार शर्मा ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर ने न केवल मालवा साम्राज्य को समृद्ध किया, बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर सहित कई मंदिरों का पुनर्निर्माण कर सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित किया। वरिष्ठ प्रवक्ता सुधाकर शर्मा ने बताया कि अहिल्याबाई की बुद्धिमत्ता, शक्ति और ज्ञान आज भी प्रेरणा देती है। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर मनोज कुमार, आनन्द सिंह, विपिन शर्मा, रऊफ अहमद, राकेश कुमार शर्मा, विषवेश पाठक, कामेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, रेनू, शिवानी, अमित पाराशरी, आशीष, वरुण, सुनील, रंजीत, नितिन, मुनेंद्र आदि उपस्थित रहे।
