नगर पालिका परिषद के बड़े बाबू मशकूर खां की बालिदा मुनब्बर जहां का इंतकाल हो गया है, आप सभी लोग अल्लाह तआला से दुआ करें अल्लाह मरहूमा की मगफिरत फरमाए और उनके दर्जात बुलंद फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए, आमीन 🤲
उन्हें निजी कब्रिस्तान ( डी. पी. यादव की कोठी के सामने) मंगलवार (आज) शाम 6 : 30 बजे के बाद सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा।