बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में खेत से लौट रहे एक किसान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। किसान ट्रैक्टर-ट्राली से घर लौट रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।
