12:12 am Monday , 26 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आज एचपी इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ में शुरू हुआ “सनशाइन रीसैस 2025” समर कैंप

आज एचपी इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ में शुरू हुआ “सनशाइन रीसैस 2025” समर कैंप
डांसिंग, सिंगिंग, ऐब्स्ट्रैक्ट आर्ट और ‘कुकिंग विदआउट फायर’ से गूंजा स्कूल परिसर |
किंडरगार्टन का ‘मूवी डे’ बना आकर्षण का केंद्र
Samrat
एचपी इंटरनेशनल स्कूल, बदायूँ में आज “सनशाइन रीसैस 2025” समर कैंप की रंगारंग शुरुआत हुई। यह समर कैम्प 25 मई से 29 मई तक चलेगा | आज पहले ही दिन बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से समर कैंप को रचनात्मक ऊर्जा से भर दिया। कैंप में डांसिंग, सिंगिंग, ऐब्स्ट्रैक्ट आर्ट, कुकिंग विदआउट फायर जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

किंडरगार्टन के बच्चों के लिए आयोजित ‘मूवी डे’ खास आकर्षण रहा। नन्हें छात्रों ने न केवल टिकट खरीदकर फिल्म देखी, बल्कि पॉपकॉर्न खरीदकर एक संपूर्ण सिनेमाघर अनुभव भी प्राप्त किया। यह गतिविधि बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ व्यवहारिक सीख का भी माध्यम बनी।

समर कैंप के शुभारंभ पर प्रबंध निदेशक श्री शिवम पटेल ने कहा,
“समर कैंप न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रकट करने का मंच है, बल्कि यह उन्हें आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व जैसी जीवन-कौशलों से भी जोड़ता है।”

निदेशिका महोदया श्रीमती सेजल पटेल ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा,
“आज का बच्चा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रह सकता, उसे मंच, रंग, स्वर और स्वाद का भी अनुभव होना चाहिए। यही समर कैंप का उद्देश्य है।”
Samrat
प्रधानाचार्य श्री संदीप पांडे ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा,
“बच्चों की ऊर्जा और उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि ये गतिविधियाँ न केवल उन्हें खुशी देती हैं, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती हैं।”

समर कैंप की शुरुआत ने यह साफ कर दिया कि एचपी इंटरनेशनल स्कूल केवल शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि हर विद्यार्थी को बहुआयामी विकास का अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
“सनशाइन रीसैस 2025” अगले कुछ दिनों तक इसी उत्साह और रचनात्मकता के साथ जारी रहेगा, जिसमें और भी कई अनोखी गतिविधियाँ शामिल होंगी।

About Samrat 24

Check Also

नोएडा में 50 से ज्यादा बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई: बैंक खाते फ्रीज़, प्रोजेक्ट्स होंगे सील

नोएडा में लंबे समय से यूपी रेरा की RC (रिकवरी सर्टिफिकेट) की रकम न चुकाने …