8:40 pm Monday , 5 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा कार्यों की जांच करने पहुंचे लोकपाल, बबई भटपुरा के ग्रामीणों ने अनियमितता का लगाया था आरोप

म्याऊं: उसावां ब्लॉक क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत हुए कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए, लोकपाल से शिकायत की थी। जिस पर लोकपाल नवीन कुमार जांच करने बबई भटपुरा ग्राम पंचायत पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर विकास कार्यों को देखा। साथ ही इंटर लॉकिंग निर्माण में लगी पुरानी ईंटों के फोटो भी लिए। जिसके बाद आर्येंद्र प्रताप सिंह के घर से मदनलाल मौर्या के घर तक पड़ी इंटर लॉकिंग के नीचे वेश देखा। जहां मानक के अनुरूप वेश ना मिलने पर शिकायत कर्ताओं से मौके टी ए द्वारा दुबारा जांच करने की बात कहते हुए। उन्हें शांत किया। जिसके बाद ग्राम पंचायत के ही गांव मिर्जापुर अतिराज में बने अमृत सरोवर को देख, जहां अधिकतर पटरी टूटी पड़ी हुई थी। एवं जहां बैठने के लिए बनाई गई। स्टिंग चेयर भी टूटी पड़ी थी। इसी क्रम मिर्जापुर में खेल मैदान देख जहां तीन दीवारों से खेल का मैदान बनाया गया था। वहीं जगह जगह रेलिंग टूटी हुई थी। शिकायत कर्ताओं में कैलाश चन्द्र, धनवीर सिंह, रामलखन सिंह, विजयभान, संजीव कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, भूदेव, चरन सिंह राजपूत, अवधेश राजपूत ने 08 अक्तूबर को पत्र लिखकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम सचिव बबई भटपुरा पर मनरेगा के तहत कराए जा रहे, नए विकास कार्यों में पुरानी ईंटों का प्रयोग एवं जेसीबी और ट्रैक्टरों द्वारा कार्य कराने का आरोप लगाया। शिकायत में बताया कि 2022-23 में मनरेगा योजना के तहत मिर्जापुर में अमृत सरोवर कार्य को दैनिक मजदूरों की बजाय जेसीबी से कराया था। साथ ही नियमों की अवहेलना करते हुए सरकारी धनराशि में गबन भी किया है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को लोकपाल नवीन कुमार सिंह गांव पहुंचे और किए गए कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं ग्रामीणों को 7906127616 को अपना फोन नंबर देते हुए कहा आगे से भी कोई शिकायत हो तो फोन के माध्यम से दे सकते हो। इस सम्बन्ध में लोकपाल नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बबई भटपुरा में पंचायत मनरेगा कार्य में बहुत अनियमितता है। सभी जांच रिपोट आगे भेजेंगे।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं UPSC सफलता: तीन युवाओं ने रचाया इतिहास, जिले में खुशी की लहर

बदायूं जिले के तीन होनहारों ने UPSC परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर जिले का …