4:12 pm Sunday , 11 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एक ही गांव के 26 युवक युवतियों ने यूपी पुलिस की परीक्षा पास की

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में मुजफ्फरनगर जनपद के कासमपुर खोला गांव के 26 युवक-युवतियों ने एकसाथ लिखित परीक्षा पास की है जिसके चलते गांव में जश्न का माहौल है. इस परीक्षा को पास करने के बाद अब ये युवा फिजिकल की तैयारी में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इस सिपाही भर्ती के लिए इस गांव से 70 युवक-युवतियों ने फॉर्म भरा था. 26 युवक-युवतियों को रिटन एग्जाम में सफलता मिली है.
जानकारी के मुताबिक गांव के सैकड़ों युवा सरकारी नौकरियों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सरकारी नौकरी में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है जिसमें इस गांव का बच्चा पास न होता हो. सिपाही भर्ती की इस लिखित परीक्षा को पास करने वाले इन 26 बच्चों में दो सगे भाई-बहन प्रिंस और पारूल भी शामिल हैं. युवाओं का कहना है कि यूट्यूब पर उन्होंने ऑनलाइन सिपाही भर्ती की लिखित तैयारी की थी.युवा अतुल कोली ने बताया कि हमारे गांव से तकरीबन 26 लोगों का नंबर यूपी पुलिस में आया है. काफी अच्छा लग रहा है. वैसे तो सभी ने यूट्यूब से तैयारी की थी. उन्होंने ऑनलाइन नोट्स बनाए. रिवीजन किया. फिजिकल की तैयारी यहां से एक डेढ़ किलोमीटर पर बीट के सामने ट्रैक बना रखा है, वहां पर करते हैं.

About Samrat 24

Check Also

बदायूं शहर में 10 मई से 70 छोटे बड़े नालों का तलिझाड़ सफाई अभियान युद्ध स्तर पर शुरू होगा

बदायूं शहर में 10 मई से 70 छोटे बड़े नालों का तलिझाड़ सफाई अभियान युद्ध …