3:14 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं के कुंवरगांव के ईट भट्टे के पास ई रिक्शा ने बाइक सवारो को मारी टक्कर , एक की मौत दो लोग घायल

बदायूं के कुंवरगांव के ईट भट्टे के पास ई रिक्शा ने बाइक सवारो को टक्कर मारी, एक की मौत दो लोग घायल हुए
जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज के मनिहार दहमा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय अरविंद पुत्र रामौतार अपने साढू के घर दावत खाने आए थे और अपने घर जा रहे थे। बाइक पर नन्हें और अरूण बैठे थे। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के कुंवरगांव गांव के ईट भट्टे के पास ई-रिक्शा ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार अरविंद की मौत हो गई और नन्हें और अरूण घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां का इलाज चल रहा है। वहीं अरविंद के शव को कब्जे में लेकर रविवार को शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

भारत ने पाक जहाजों पर लगाया प्रतिबंध !

भारत सरकार के पोर्ट्स, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब पाकिस्तान …