अयोध्या के श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए योगी सरकार ने एक और बड़ी सौगात की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या के धार्मिक स्वरूप को और भव्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
अब हनुमानगढ़ी से श्रीराम जन्मभूमि पथ तक लगभग 290 मीटर लंबा नया कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसे ‘बजरंग पथ’ नाम दिया गया है। यह पथ श्रद्धालुओं की यात्रा को अधिक सुगम, दिव्य और सुसज्जित बनाएगा।