गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जयपुरिया स्कूल के पास रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और दोस्त को आपत्तिजनक हालत में देख फावड़े से हमला कर दिया।
हमले में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी ने वारदात के बाद खुद पुलिस को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी का दोस्त था और अक्सर उसके घर आता-जाता था। आरोपी की शादी छह साल पहले हुई थी और मृतक के बेटे का 11 मई को मुंडन संस्कार तय था।