8:30 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

म्याऊं में तेज बुखार से प्रधानपति समेत दो की मौत

ब्लाक म्याऊं के गांव गुढ़ाना ग्राम प्रधानपति डॉ मुन्नालाल शाक्य की बुखार से मौत हो गई

म्याऊं: ब्लाक म्याऊं की ग्राम पंचायत गुढ़ाना के प्रधानपति डॉ मुन्नालाल शाक्य की बुखार से मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि मुन्नालाल शाक्य को तीन दिन पहले बुखार आया था। पहले दिन यहां नजदीकी कस्बा अलापुर में चिकित्सकों से उपचार कराया था। जिस पर आराम नहीं मिला। जिसके बाद शनिवार को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उन्होंने रविवार रात दम तोड़ दिया। उधर बीते दो दिन पूर्व उसावां ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मसूदपुरा के गांव तरसुरा निवासी पूर्व प्रधान बालिस्टर सिंह60 वर्षीय की भी बुखार से मौत हो गई। क्षेत्र में अलग अलग गांव में बुखार से मौत हो चुकी है।

About Samrat 24

Check Also

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्राओं के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्राओं के लिए मॉक …