युवा मंच संगठन के द्वारा बदायूं के संतोष तिराहे पर ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी और भारतीय आर्मी द्वारा पाकिस्तानीयों को सबक सिखाने पर नौ आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त करने पर तिरंगा झंडा लहरा कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जोरदार भारत माता की जय बंदे मातरम इंकलाब ज़िन्दावाद भारती आर्मी जिन्दावाद जोरदार नारेवाजी कर आतिशबाजी पटाखे छोड़ ख़ुशी मनाई और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा तिरंगा झंडा लहराया गया।
पूर्व नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक स्व: बी डी गुप्ता के पुत्र श्रेय देव गुप्ता ने कहा आतंकियों के खिलाफ सारा देश एक है अब समय आ गया इन आतकवादियों और आतकवाद को पालनवालों को सबक सिखाया जाये पूरी दुनिया पाकिस्तानी आतकवादियों से परेशान है ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर एक ट्रेलर था अब अगर पाकिस्तान नही सुधरा तो दुनिया के नख्शे से पाकिस्तान गायव हो जायेगा।