9:46 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एनसीसी कैडेट्स ने मॉक ड्रिल का किया अभ्यास ऑपरेशन सिंदूर में साथ देने का लिया संकल्प

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर के समस्त कैडेट्स को आपात काल में नागरिक सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। गृह मंत्रालय एवं एनसीसी 21 वीं बटालियन बरेली द्वारा निर्देशित मॉक ड्रिल अभ्यास में कैडेट्स ने देश की सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में अपने को समर्पित करने का संकल्प लिया।
एनसीसी की एएनओ डॉ श्रद्धा गुप्ता ने अभ्यास सम्पन्न कराते हुए कहा कि यह अभ्यास आप और आपके परिवार के अतिरिक्त जन जन की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। डॉ गुप्ता ने विभिन्न प्रकार की रेस्क्यू , ब्लैकआउट, भिन्न-भिन्न प्रकार की सायरन की आवाज की पहचान और उसके बाद नागरिकों के द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। घायलों को बचाना, सेना को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने का प्रशिक्षण भी दिया।

डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने ऑपरेशन सिंदूर को सशक्त करने के लिए जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर बल दिया और इसके लिए शिक्षित युवाओं छात्र छात्राओं विशेष रूप से एनसीसी और एनएसएस के वॉलिंटियर्स की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आत्म-सुरक्षा के लिए आपातकालीन उपायों का प्रशिक्षण लेकर संकट के समय बेहतर तालमेल और त्वरित प्रतिक्रिया करनी होगी।
मॉक ड्रिल अभ्यास में नागरिकों की भूमिका, हवाई हमले के पूर्व की विभिन्न प्रकार की चेतावनी वाली सायरन की आवाज सुना कर प्रतिक्रिया स्वरूप किए जाने वाले कार्य और सतर्कता हेतु जागरूक किया गया। सायरन बजने पर तुरंत घर के अंदर जाएँ, खिड़कियों से दूर रहें, “ऑल क्लीयर” सायरन तक घर के अंदर ही रहें। प्रशिक्षण में‘गो-बैग’ तैयार रखने को बताया गया जिसमें जिसमें फर्स्ट एड, पानी, टॉर्च, ड्राई फूड, ID कार्ड, दवाइयाँ रहे। ब्लैकआउट अभ्यास में बताया गया कि निर्देश मिलते ही सभी लाइट बंद होंगी। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया के अफवाहों से कैडेट से दूर रहें और जनता को भी दूर रहने के लिए जागरूक करें भीड़भाड़ वाले स्थान तथा महत्वपूर्ण सार्वजनिक भवनों से भी दूरी बनाए रखनी है।
कैडेट्स को संबोधित करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि आपकी सतर्कता और भागीदारी से ही एक सुरक्षित भारत संभव है, क्यों कि कैडेट्स सेना और आम नागरिक के बीच की कड़ी है।
इस अवसर पर सोनल राठौड़,ज्ञानेंद्र मिश्रा, नेहा शर्मा, सिया तोमर, विधि तोमर, राधा मोहन, आराध्या मिश्रा, अनन्या मिश्रा, संचित मिश्रा ,सौरभ ओमेंद्र यादव ,आशुतोष गौतम, ऋषभ गौतम, मोहित, रूबी आदि उपस्थित थे

About Samrat 24

Check Also

कल 10 मिनट का ब्लैक आउट