10:17 am Monday , 19 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिल्सी महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में 29वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ भव्य आयोजन

बिल्सी- महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ0 पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किंसुक (वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बिल्सी) तथा विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द कुमार (प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा, नन्हूमल जैन इण्टर कॉलेज बिल्सी) द्वारा महाविद्यालय के 29वें क्रीड़ा महोत्सव का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों पुष्पार्पित कर किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया, छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी तथा क्रीड़ा के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । मुख्य अतिथि श्री किंसुक जी द्वारा 29वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह की घोषणा करने के साथ ही महाविद्याय मे उपस्थित छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा (शारीरिक शिक्षा विषय) के माध्यम से किस प्रकार आगे बढ़ाया जा सकता है इसके बारे माने जानकारी प्रदान की । महाविद्यालय के पूर्व चैम्पियन मोनू यादव के द्वारा मशाल लेकर क्रीड़ांगन में दौड़ के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने क्रीड़ा महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया । क्रीड़ा महोत्सव में 100मी0 छात्रा वर्ग में मनीशा ने प्रथम स्थान, आरती गौस्वामी ने द्वितीय स्थान तथा अनुराधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200मी0 छात्रा वर्ग में मनीषा ने प्रथम स्थान, आरती गौस्वामी ने द्वितीय स्थान तथा प्रेमलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200मी0 छात्र वर्ग में मोनू यादव ने प्रथम, चन्द्रभान सिंह ने द्वितीय तथा अनमोल तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400मी0 छात्रा वर्ग में मनीशा ने प्रथम, प्रेमलता ने द्वितीय तथा सीमा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गोला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में कोमल मिश्रा ने प्रथम, सीमा रानी ने द्वितीय तथा आभा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग में चन्द्रभान सिंह ने प्रथम, मोनू यादव ने द्वितीय तथा रफ़ी मौ0 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चक्का फेंक प्रतियोगिता में अर्चना ने प्रथम, प्रेमलता ने द्वितीय तथा आरती गौस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चक्का फेंक छात्र वर्ग में मो0 रिज़वान प्रथम, चन्द्रभान द्वितीय तथा रफीक मौ0 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में सीमा रानी ने प्रथम, अर्चना ने द्वितीय स्थान तथा आभा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाला प्रक्षेप छात्र वर्ग में मोनू यादव ने प्रथम, मो0 रिज़वान ने द्वितीय तथा चन्द्रभान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन श्री शाहबुद्दीन अली खां द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । उक्त कार्यक्रम में श्री विशाल महर, श्री अब्दुल रईस खां, श्री सुभाष बाबू, श्री प्रदीप कुमार तथा श्री सूरज पाल, सचिन, सौरभ, राकेश, आस्था माहेश्वरी, यामिनी वार्ष्णेय छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

कानपुर की जूता फैक्ट्री में भीषण आग, पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

कानपुर में रविवार रात एक जूता फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। …