3:54 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

खेत में चर रहे गोवंश को मारा भला मुकदमा दर्ज

वजीरगंज: थाना क्षेत्र के गांव इटौआ निवासी सुरेंद्र सिंह ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले व्यक्ति के खेत में गाय का बछड़ा चर रहा था जिससे गुस्साए खेत मालिक ने गोवंश को भला मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया गया कि गांव इटौआ निवासी टिंकू पुत्र मनोज के खेत में गोवंश चर रहा था इससे गुस्सा आए खेत मालिक टिंकू ने गोवंश के बछड़े को फेंक कर भला मार दिया भला लगता ही गोवंश चिल्लाता हुआ मय भले के भाग गया इसे देख ग्रामीणों ने पहले 100 नंबर को फोन कर सूचना दी उसके बाद पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका भला निकलवाया गंभीर रूप से घायल बछड़े का इलाज कराने के बाद ग्रामीणों ने थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई शिकायत दर्ज करते ही थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है |

About Samrat 24

Check Also

थाना फैजगंज बैहटा पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ द्वारा थाना दिवस पर जनता की समस्याएँ सुनी गईं

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ द्वारा थाना फैजगंज बैहटा पर “थाना दिवस / समाधान दिवस” …