3:52 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

प्लास्टिक की बोरी बिछाकर किया गया राष्ट्रीय पक्षी का पोस्टमार्टम

बदायूं में मिले एक मोर के शव का गुरुवार को पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पोस्टमार्टम के बाद उसे तिरंगे में लपेटकर दफना दिया गया। इधर, पोस्टमार्टम होते हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं जो हैरान कर देने वाली हैं। तस्वीरों में राष्ट्रीय पक्षी का शव प्लास्टिक की बोरी पर रखकर जमीन पर ही पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान डॉक्टर ने ग्लब्स भी नहीं पहने। तस्वीरें सामने आने के बाद वन विभाग के जिम्मेदार पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होने को शुरुआत में नकारते रहे। जबकि बाद में खामोशी साध गए।

पूरा मामला दातागंज रेंज का है। यहां एक गांव में मोर का शव मिला तो इलाकाई लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद पहुंचे वनकर्मियों ने उसके पोस्टमार्टम की तैयारी की। पशु चिकित्सा विभाग को इसकी जानकारी देने के साथ ही शव साथ ले जाया गया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

इजरायलः एयरपोर्ट पर हमले के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट अबूधाबी डायवर्ट

इजरायलः एयरपोर्ट पर हमले के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की …