3:54 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन- बदायूं उझानी के श्रृद्धालु भी लगा सकेंगे संगम में डुबकी

बदांयू 10 जनवरी 2025।
उझानी से महाकुंभ जाने वालों के लिए राहत की खबर हैं। कासगंज बरेली-पीलीभीत होते हुए महाकुंभ के लिए एक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
रेलवे ने बरेली होते हुए एक और महाकुंभ विशेष ट्रेन की समय सारिणी जारी की है। इस ट्रेन का लाभ कासगंज, बदायूं, उझानी ,बरेली के अलावा पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी के लोगों को भी होगा। इस ट्रेन का संचालन अप-डाउन में पांच फेरों के लिए प्रमुख स्नान पर्वों पर किया जाएगा। इससे अब उझानी सहित आसपास के श्रृद्धालु भी संगम में आसानी से डुबकी लगा सकते हैं।
रेलवे की समय सारिणी अनुसार 05314 कासगंज-झूंसी महाकुंभ विशेष ट्रेन 12, 27 जनवरी, 1, 10, 24 फरवरी को कासगंज से शाम 7.50 बजे चलेगी। 8.10 पर सोरों,रात 8.50 पर उझानी नौ बजे बदायूं, 9.55 पर बरेली जंक्शन, 10.15 पर बरेली सिटी, 10.33 पर इज्जतनगर, 10.53 पर भोजीपुरा, 11.30 बजे पीलीभीत, 12.40 बजे पूरनपुर पहुंचेगी। यहां से मैलानी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देबरिया, भटनी, वाराणसी होते हुए अगले दिन शाम 5.45 बजे झूंसी पहुंचेगी।

वही वापसी में स्पेशल महाकुंभ 05313 झूंसी-कासगंज विशेष ट्रेन 13, 28 जनवरी,2, 11, 25 फरवरी को झूंसी से शाम 7.45 बजे चलने के बाद अगले दिन दोपहर 12.45 बजे पीलीभीत, 1.40 बजे भोजीपुरा, 2.38 बजे इज्जतनगर, 2.55 बजे बरेली सिटी, 3.10 बजे बरेली जंक्शन आने के बाद शाम चार बजे बदायूं, 4.20 बजे उझानी और शाम छह बजे कासगंज पहुंचेगी

About Samrat 24

Check Also

Samrat

इजरायलः एयरपोर्ट पर हमले के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट अबूधाबी डायवर्ट

इजरायलः एयरपोर्ट पर हमले के बाद दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की …