4:16 pm Sunday , 11 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थकों ने की मारपीट

: बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार को भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के काफिले ने टोल मांगने पर टोलकर्मियों के साथ मारपीट की। टोलकर्मी श्रेयांश उपाध्याय द्वारा टोल शुल्क मांगने पर कश्यप के समर्थक, जो असलहों से लैस थे, ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और राइफल की बट से वार किया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। टोल मैनेजर संजीव के अनुसार, पूर्व सांसद की गाड़ी को बिना टोल के निकलने दिया गया था, लेकिन अन्य गाड़ियों से टोल मांगे जाने पर विवाद हुआ। पूर्व सांसद ने टोलकर्मी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है

About Samrat 24

Check Also

बदायूं शहर में 10 मई से 70 छोटे बड़े नालों का तलिझाड़ सफाई अभियान युद्ध स्तर पर शुरू होगा

बदायूं शहर में 10 मई से 70 छोटे बड़े नालों का तलिझाड़ सफाई अभियान युद्ध …