5:34 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

वजीरगंज में किसानों को जागरूक किया

बिसौली। खेतों में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शासन की शक्ति के मद्देनजर मंगलवार को उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा एव तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अगई व बगरैन ब्लॉक वजीरगंज में किसानों को जागरूक किया गया। एसडीएम राशि कृष्णा ने अवगत कराया कि यदि किसी किसान द्वारा पराली जलाई जाती है तो उसे कृषि व अन्य विभागों से मिलने वाले लाभ व अनुदानों से वंचित किया जाएगा। उन्होंने कहा किसान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने कहा पराली जलाने पर कठोर अर्थ दंड का प्रावधान है। जिन किसानों द्वारा पराली जलाई गई तो उनके विरुद्ध अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कृषि विभाग से विषय वस्तु विशेषज्ञ नेत्रपाल सिंह राजस्व निरीक्षक, लेखपाल ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

भारत की पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, वीजा रद्द

नई दिल्ली: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में आतंकवादी हमले …