7:46 am Thursday , 8 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

70 साल की विधवा को थाना प्रभारी ने कराया भोजन,सुनी फरियाद

कुंवर गांव।मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने मंगलवार को थाने में आई एक बेसहारा फरीयादी विधवा महिला को
पहले भर पेट अपने हाथों से भोजन करा कर उसकी समस्या का समाधान किया,मिली जानकारी के अनुसार,थाना क्षेत्र के गांव फकीराबाद की रहने वाली विधवा महिला मीना देवी जिनके पति घनश्याम का देहांत हो चुका है जो कि अब बेसहारा हैं उनके देवर तथा जेठ द्वारा उन्हें घर से बेघर कर दिया गया और उन्हें खाना तक नहीं खिलाते,जिस कारण वह दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं,यही फरियाद लेकर वह कुंवरगांव थाने पहुंचीं थीं,थाना प्रभारी द्वारा
भोजन करा कर उसकी समस्या का समाधान किया,जिससे वह खुश होकर थाना प्रभारी को दुआएं देकर चली गई इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र में थाना प्रभारी की प्रशंसा की चर्चाएं हो रही हैं ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव

About Samrat 24

Check Also

उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने पहलगाम की घटना पर दी शोक श्रद्धांजलि

बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति द्वारा पहलगाम में मारे गए भारतीय पर्यटकों को …