6:02 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिल्सी-एसडीएम ने किया बांस बरोलिया गोशाला का निरीक्षण, मिली खामियां

बिल्सी। पिछले दिनों तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया में कुछ गोवंश की मौत हो जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह सजग हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम रिपुदमन सिंह ने गोशाला पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया। यहां कई खामियां मिली है। जिसको लेकर इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जा रही है। इस दौरान एसडीएम ने गोशाला में मौजूद गोवंश को देखा और उन्हें सर्दी से बचाने के लिए अभी से पूरे इंतजाम करने के निर्देश देखभाल करने वालों को दिए। उन्होंने गोवंश के लिए दिए जाने वाले चारा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली। एसडीएम ने निर्देश दिए की किसी भी गोवंश की हालत खराब होने पर तत्कला अंबियापुर ब्लाक के पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दे और समय पर इलाज कराए। किसी तरह की लापरवाही को सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने गांव के लोगों से ही जानकारी ली। मालूम हो कि कुछ दिन पहले गोशाला में कुछ गोवंश की मौत हो गई थी तब जानकारी मिलने पर गोवंश रक्षक यहां पहुंच गए थे। उन्होंने गोशाला के देखभाल करने वाले लोगों पर कई तरह के आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी।

About Samrat 24

Check Also

थाना फैजगंज बैहटा पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ द्वारा थाना दिवस पर जनता की समस्याएँ सुनी गईं

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ द्वारा थाना फैजगंज बैहटा पर “थाना दिवस / समाधान दिवस” …