5:30 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन हॉस्पिटलों पर छापेमारी की

बिसौली। नगर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आधा दर्जन हॉस्पिटलों पर छापेमारी की। इस दौरान कुछ क्लीनिक रजिस्ट्रेशन या अन्य कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। ऐसे में नोडल अधिकारी मोहन झा ने उनको क्लिनिक सील करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
नगर में इस समय झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से अपना क्लीनिक चला रहे है। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों के पास शिकायतें भी पहुंच रही हैं। शिकायतों के सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कथित चिकित्सकों पर नोटिस भी भिजवाए गए, लेकिन कुछ झोलाछाप डॉक्टरों ने सीएमओ ऑफिस पहुंचकर नोटिस का जवाब …… में दे दिया। इसी क्रम में शुक्रवार को डिप्टी सीएमओ/झोलाछाप नोडल अधिकारी ने नगर के हाईवे स्थित दास हॉस्पिटल पर छापा मारा। वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला, और न ही क्लीनिक पर मौजूद स्टाफ कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। डॉक्टर का भी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था। उन्हें डॉक्यूमेंट के साथ सीएमओ कार्यालय में तलब किया गया है। शुक्रवार को इस कार्रवाई से नगर स्थित अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि नगर में सबसे ज्यादा अस्पताल हैं। इनमें कई अस्पताल अमानक रूप से संचालित हो रहे हैं। जिसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों से की गई है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

कछला गंगा घाट पर स्नान के दौरान 9 वर्षीय बच्ची गंगा में डूबी, तलाश जारी

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर बैसाखी अमावस्या के मौके पर …